महिला शिक्षकों और छात्राओं को पीओके में हिजाब पहनना हुआ ज़रूरी

 07 Mar 2023  512

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तालिबान (taliban) की तरह पाकिस्तान (pakistan) ने भी पीओके (POK) में महिला शिक्षकों और छात्राओं के लिए हिजाब (Hijab) ज़रूरी कर दिया है। इस संबंध में 24 फरवरी को एक सर्कुलर भी जारी किया गया था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पीओके के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा महानिदेशालय (पुरुष) के उप निदेशक के हस्ताक्षर वाले सर्कुलर में कहा गया है कि यह देखा गया है कि जहां सह-शिक्षा का संचालन होता है, वहां छात्राएं /शिक्षिकाएं हिजाब नहीं पहनती हैं। इसलिए पारित निर्देशों के तहत छात्राओं/शिक्षिकाओं को हिजाब पहनने के लिए सख्ती से बाध्य किया जाना चाहिए। सर्कुलर में चेतावनी दी   गई है कि यदि निर्देशों का उल्लंघन किया गया, तो संबंधित संस्थानों के प्रमुखों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जाएगी। डॉन के अपनी रिपोर्ट में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री दीवान अली खान चुगताई के हवाले से कहा कि हमने इसे खुदा और उनके दूत (के आदेश के पालन में किया है, जिसमें महिलाओं को हिजाब पहनने और पुरुषों को अपनी निगाहें नीची करने के लिए कहा गया है। बता दें कि हाल ही में महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की थी मगर उनकी बात किसी ने नहीं सुनी।