अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की पहली जज बनीं भारतीय मूल की तेजल मेहता
07 Mar 2023
661
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश तेजल मेहता (Tejal Mehta) ने मैसाचुसेट्स में आयर जिला न्यायालय के पहले न्यायाधीश (first judge) के रूप में शपथ ली। खबर के मुताबिक मेहता, जिन्होंने उसी अदालत में सहायक न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था, उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया और दो मार्च को जिला न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश स्टेसी फोट्र्स ने शपथ दिलाई। इस मौके पर फोट्र्स ने कहा कि मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में आयर जिला न्यायालय अच्छा काम करेगा। समारोह में मेहता के परिवार के कई सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें उनकी 14 वर्षीय बेटी मीना शेठ भी शामिल थीं, जो समारोह के वक्ताओं में शामिल थीं। मेहता को यह कहते हुए सुना गया कि एक वकील के रूप में आप लोगों की मदद कर सकते हैं, लेकिन आप केवल एक हद तक ही उनकी मदद कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय मूल के लोग दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।