नेपाल के नए राष्ट्रपति बने रामचंद्र पौडेल
10 Mar 2023
632
संवाददाता/in24 न्यूज़.
नेपाल (Nepal) के नए राष्ट्रपति के तौर पर रामचंद्र पौडेल (Ramchandra Paudel) को चुन लिया गया है। नेपाली कांग्रेस के इस नेता ने गुरुवार को चुनाव में सुभाष नेमबांग को हराया। पौडेल को 33,802 और नेमबांग को 15,518 वोट मिले। पौडेल बिद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे, जो 2015 से नेपाल की राष्ट्रपति थी। इससे 27 फरवरी को नेपाल की सत्ता से बाहर किए गए चीनी समर्थक केपी ओली की पार्टी को एक और झटका लगा है। नेपाल कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल का राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा था। उन्हें शेर बहादुर देउबा और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पार्टी सहित आठ पार्टियों का समर्थन हासिल था। वहीं केपी ओली की पार्टी के उम्मीदवार सुभाष चंद्र नेमबांग का अपनी पार्टी के अलावा निर्दलीय सदस्यों ने समर्थन किया। बता दें कि नेपाल में चीनई समर्थक होने के बावजूद केपी ओली की दाल नहीं गली।