भारत के समर्थन में अमेरिका ने अरुणाचल पर चीन के दावे को किया खारिज
15 Mar 2023
743
संवाददाता/in24 न्यूज़।
चीन (China) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को बांटने वाली मैकमहोन लाइन को अमेरिका (US) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) माना है। अमेरिका की संसद में इस मुद्दे पर एक द्विपक्षीय प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग माना है। प्रस्ताव पेश करने वाले सांसद बिल हागेर्टी और जेफ मार्कले ने कहा कि जब चीन लगातार खुले और आजाद हिंद प्रशांत महासागर के लिए चुनौती बना हुआ है, ऐसे में जरूरी है कि अमेरिका अपने रणनीतिक साझेदारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो, खासकर भारत के साथ। अमेरिकी संसद के इस द्विपक्षीय प्रस्ताव में अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग माना है और चीन के एलओसी पर यथास्थिति बदलने के प्रयासों और सैन्य कार्रवाई की आलोचना की है। प्रस्ताव में अमेरिका-भारत के बीच की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और क्वाड में सहयोग बढ़ाने की बात भी कही गई है। गौरतलब है कि अमेरिकी संसद का यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है, जब एलओसी के पूर्वी सेक्टर में चीन के सैनिकों और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़पें हो चुकी हैं। चीन की हरकतों का भारत ने हर बार मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।