भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे डोनाल्ड ट्रंप
22 Mar 2023
580
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
भ्रष्टाचार के आरोप में अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी घिर गए हैं। उनपर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की तरह तोशखाना जैसा घोटाला करने का आरोप लगा है। आरोप है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते विदेशी नेताओं द्वारा मिले 250,000 डॉलर (2.06 करोड़ रुपए) के गिफ्ट्स का खुलासा नहीं किया। इन उपहारों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए गिफ्ट भी शामिल हैं। अमेरिकी संसद की एक जांच कमेटी के मुताबिक आरोप है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने 47,000 डॉलर से अधिक मूल्य के 17 भारतीय उपहारों का खुलासा नहीं किया, जो कि उन्हें और उनके परिवार को भारत से मिले थे। भारतीय रुपए में इन उपहारों का मूल्य 38.85 लाख रुपए है। इस मामले को लेकर ट्रंप मुश्किलों में घिर सकते हैं।