महिला जज को धमकाने के मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट
30 Mar 2023
956
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। बुधवार को इस्लामाबाद की एक अदालत ने महिला जज को धमकाने के मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने पुलिस को इमरान को अरेस्ट करने और 18 अप्रैल को होने वाली मामले की अगली सुनवाई पर पेश करने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिविल जज मलिक अम्मान ने मामले में फैसले को सुरक्षित रखते हुए इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। जज ने इमरान खान की उस याचिका को भी खारिज कर दिया है, जिसमें पूर्व पीएम ने अदालत में पेशी से छूट की मांग की थी। इस मामले में इमरान के खिलाफ पिछले साल 20 अगस्त को केस दर्ज किया था। बता दें कि इमरान पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे हैं।