अमेरिका ने अरुणाचल को बताया भारत का अभिन्न अंग
05 Apr 2023
427
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत के मुद्दे पर अमेरिका (America) ने चीन (China) को फटकार लगाई है। अमेरिका ने साफ किया है कि वह अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को भारत का हिस्सा मानता है और अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों का नाम बदलकर उन्हें दक्षिणी तिब्बत बताकर एकतरफा तरीके से क्षेत्रीय बढ़त बनाने के चीन के प्रयासों का कड़ा विरोध करता है। व्हाइट हाउस (White House) की प्रवक्ता कैरीन जेन पियरे (Karen Jane Pierre) ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों को नाम बदलने के प्रयास पर अमेरिका का मत साफ करने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अमेरिका ने उस क्षेत्र को लंबे समय से मान्यता दी है। और हम इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्रीय दावों को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि और इसलिए, फिर से, यह कुछ ऐसा है जिस पर हम लंबे समय से अडिग हैं। अमेरिका की व्हाइट हाउस की प्रवक्ता की यह प्रतिक्रिया चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग के मंगलवार को दिए उस बयान में जवाब में आई है जिसमें भारत के पूर्वोत्तर राज्य के 11 स्थानों के नाम बदलने को चीन के संप्रभु अधिकारों के तहत बताया गया था। गौरतलब है कि चीन की प्रवक्ता ने अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों को दक्षिणी तिब्बत के ज़ांगनान प्रांत का नाम दिया और इस जांगनान को चीन के क्षेत्र का हिस्सा बताया। चीन की इस हरकत की भारत ने कड़ी आलोचना की और मंगलवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नाम बदलने के चीन के प्रयासों को पूरी मजबूती के साथ खारिज कर दिया। जाहिर है इससे चीन की बौखलाहट बढ़ सकती है।