मालिक की जूठी शराब पीकर शराबी बना कुत्ता हुआ नशामुक्त
11 Apr 2023
854
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शराब की लत अक्सर इंसानों को लगती है, मगर ब्रिटेन (Britain) में एक शराबी कुत्ता लैब्राडोर (fluffy dog labrador) शराब की लत का इलाज पाने वाला पहला कुत्ता बन गया है। नशा मुक्त होने के बाद दो साल का कोको (Coco) अब खामोश है। दरअसल, इस कुत्ते ने अपने पूर्व मालिक से शराब की लत लगा ली थी। वह मालिक के सो जाने के बाद उसकी पेग में बची शराब पी-पीकर शराबी हो गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलाज के बाद अब दो वर्षीय कोको को उसके मालिक की मौत के बाद एक अन्य कुत्ते के साथ प्लायमाउथ, डेवोन में वुडसाइड एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट को सौंप दिया गया है। एनिमल वेलफेयर चैरिटी के फेसबुक पेज के मुताबिक, उनके बेहतरीन प्रयासों के बावजूद कोको के साथी दूसरे कुत्ते की मौत हो गई। ट्रस्ट के मुताबिक, जब उन्हें ट्रस्ट को सौंपा गया था, तब दोनों कुत्तों को दौरे पड़ने लगे थे। ट्रस्ट ने बताया है कि अब कोको पूरी तरह से ठीक होने के रास्ते पर है। अपने फेसबुक पोस्ट में ट्रस्ट ने कहा है कि कोको गंभीर रूप से अस्वस्थ था। 24 घंटे उसके देखभाल की जरूरत थी। उसके लक्षणों से स्पष्ट था कि उसे नशा मुक्त किया जाना जरूरी है। इस प्रक्रिया में उसे जोखिम से निकालने के लिए चार सप्ताह तक बेहोश रखना पड़ा था। ट्रस्ट ने लिखा है कि वह यहां आने के बाद अपने साथी के साथ ही बीमार रहने लगा था। हालांकि, कोको अब सभी दवाओं से दूर है और उसने एक सामान्य कुत्ते की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया है। बता दें कि कुत्ते की शराब के प्रति इतनी चाहत का यह पहला मामला है।