122 करोड़ 60 लाख रुपए में हुई कार के मनपसंद नंबर की नीलामी

 11 Apr 2023  769

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुबई (Dubai) में एक कार (car) के नंबर की नीलामी 5.5 करोड़ दिरहम यानी 122 करोड़ 60 लाख रुपए में हुई है। यह नंबर है P 7 यानी सिर्फ एक अल्फाबेट और एक न्यूमेरिक डिजिट। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। हालांकि इसके खरीदार की पहचान उजागर नहीं की गई है। शनिवार रात हुई निलामी में 1.5 करोड़ दिरहम से बोली की शुरुआत की गई। कुछ ही सेकेंड में बोली तीन करोड़ दिरहम के पार पहुंच गई। एक समय 3.5 करोड़ दिरहम पर जाकर कुछ देर के लिए बोली रुक गई। यह बोली टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और मालिक फ्रेंच एमिराती कारोबारी पावेल वालेरिविच डुरोव ने लगाई थी। एक बार फिर तेजी से बढ़ती हुई बोली 5.5 करोड़ दिरहम पर पहुंच गई। यह बोली पैनल सात ने लगाई थी, जिसने अपनी पहचान गुप्त रखने की इच्छा जाहिर की है। प्रत्येक बोली पर भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं। इससे पहले 2008 में P 1 को 5.22 करोड़ दिरहम (116 करोड़ रुपए) में खरीदा गया था, जिसे दुबई के स्थानीय व्यवसायी सईद अब्दुल गफ्फार खौरी ने खरीदा था। यह इवेंट दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों ने कराया था। बता दें अपनी कार के लिए कुछ लोग मनपसंद नंबर के लिए मुंहमांगी रकम देने से भी पीछे नहीं हटते!