भाषण के दौरान जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर फेंका गया स्मोक बम

 15 Apr 2023  568

संवाददाता/in24 न्यूज़.
स्मोक बम (smoke bomb) से जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (fumio kishida) की सभा के दौरान हमला हुआ है। तब प्रधानमंत्री किशिदा जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हालांकि किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सभा स्थल पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक वाकायामा (Wakayama) शहर में प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा भाषण था, वह यहां सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (Liberal Democratic Party) के प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देने आए थे। इससे पहले कि पीएम किशिदा अपना संबोधन शुरू करते किसी ने स्मोक बम से हमला कर दिया, जिसके बाद सभा स्थल पर धुआं ही धुआं फैल गया। इसके बाद पुलिस ने प्रधानमंत्री को सुरक्षित वहां से निकाल लिया और एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि जापान में यह पहली बार नहीं है, जब किसी नेता पर हमला किया गया हो। इससे पहले भी पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमला हुआ था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल जापान के पीएम फुमियो किशिदा सुरक्षित हैं।