जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की शाहबाज सरकार ने आईएसआई से मिलकर करवाया आतंकी हमला !

 21 Apr 2023  966

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज/जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमलों को लेकर बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब सामने आया है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई. सूत्रों के मुताबिक, शहबाज शरीफ सरकार ने पाकिस्तान में चुनाव रुकवाने के लिए पुंछ में आतंकी हमला करवाया है. पाकिस्तानी फौज और आईएसआई के साथ मिल कर आतंकी हमले की बड़ी साजिश रची गई. बताया जा रहा है कि कश्मीर में पाकिस्तान अभी और प्रायोजित हमले की कोशिश कर सकता है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान सरकार ने कोर्ट में कहा था कि भारत की तरफ से मई महीने में पाकिस्तान के साथ संबंध तनावपूर्ण रहेंगे और अक्टूबर में सही हो जाएंगे. श्रीनगर में हो रही G-20 देशों के पर्यटन प्रतिनिधियों की कार्यकारी समूह की बैठक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. दरअसल, यह बैठक 22 से 24 मई को होनी है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ 27 से 29 अप्रैल के दौरान भारत में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. हालांकि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मई में गोवा में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. पाकिस्तान SCO की बैठक में शामिल होने का फैसला इसी साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है. पाकिस्तान इस मंच का इस्तेमाल दुनिया भर में कश्मीर को अस्थिर दिखाने के लिए करना चाहता है और इससे पहले आतंकी हमले कराने की योजना पाकिस्तान के इसी डिजाइन का हिस्सा है. पिछले दिनों आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के ट्रक पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार किया जा रहा है. हमले के बाद राजौरी और पुंछ में हाई अलर्ट जारी किया गया और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन के जरिए भी छिपे हुए आतंकियों पर नजर रखी जा रही है. इस हमले की जिम्मेदारी जैश समर्थित टेरेरिस्ट ग्रुप पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने ली है. बताया जा रहा है कि इस हमले में 4 आतंकियों का हाथ है. हमले वाली जगह बाटा-डोरिया में घेराबंदी की गई है. हमले की जांच के लिए एक बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा है और विशेष अभियान समूह (एसओजी) भी घटनास्थल पर मौजूद है.