भारत आ तो रहा हूं, पर नहीं होगी द्विपक्षीय संबंधों पर कोई बात : बिलावल भुट्टो

 22 Apr 2023  964

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अगले महीने भारत आ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (bilaval Bhutto) ने दौरे से पहले बड़ी बात कही है। बिलावल ने कहा है कि वह भारत में केवल एससीओ मीटिंग (SCO meeting) के लिए आ रहे हैं और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कोई बात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह इस्लामाबाद के एससीओ के प्रति कमिटमेंट है, जिसके चलते वह गोवा में होने वाली इस बैठक में आ रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री गोवा में चार से पांच मई के दौरान होने वाली एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने आ रहे हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस बारे में घोषणा की। पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस के प्रवक्ता मुमताज जहरा ने बलोच ने यह बात कही। उन्होंने कहा था कि भुट्टो जरदारी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा था कि हमारी भागीदारी यह दिखाता है कि हम एससीओ चार्टर के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही यह क्षेत्र की विदेश नीति में पाकिस्तान की भूमिका को भी दर्शाता है। बता दें कि बिलावल भुट्टो पीएम मोदी की आलोचना कर चुके हैं।