24 घंटे में इमरान घर में छिपे 40 आतंकी को सौंपें : सरकार

 18 May 2023  321

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पूरी सरकारी मशीनरी पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के पीछे पड़ी हुई है। पाकिस्तान स्थित पंजाब सरकार का कहना है कि इमरान के जमान पार्क स्थित घर में 30-40 आतंकी छिपे हैं। इस बीच पंजाब की अंतरिम सरकार ने पीटीआई (PTI) को पूर्व प्रधानमंत्री के लाहौर स्थित जमान पार्क आवास में शरण लेने वाले 30-40 आतंकवादियों को पुलिस को सौंपने के लिए 24 घंटे की समय सीमा दी है। कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने लाहौर में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पीटीआई को इन आतंकियों को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए वरना कानून अपना काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता था, क्योंकि उसके पास विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट थीं। मीर ने कहा कि जो खुफिया रिपोर्ट आई है, वह बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि एजेंसियां जियो-फेंसिंग के जरिए जमान पार्क में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्टि करने में सक्षम रही हैं। मीर ने कहा कि पीटीआई प्रमुख एक साल से सेना को निशाना बना रहे हैं। इसके अलावा मीर ने पीटीआई से कड़े शब्दों में कहा है कि आतंकवादियों को पुलिस के हवाले कर दिया जाए। उधर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सेना और शहबाज शरीफ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब तबाही के रास्ते पर आ चुका है। इमरान ने कहा कि पाक आर्मी चीफ मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं पाकिस्तान छोड़कर नहीं जाऊंगा। पुलिस ने मेरे घर का रास्ता रोक दिया है। पाकिस्तान सरकार और सेना चुनाव से डर गई है। बता दें कि इमरान खान को फिर गिरफ्तार किया जा सकता है।