इमरान खान की पार्टी में पड़ी फूट, पुलिस की समय सीमा खत्म

 19 May 2023  512

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। ऐसे में इमरान को एक और झटका लगा है। एक तरफ पंजाब प्रांत की सरकार द्वारा उनको दी गई समय सीमा खत्म हो गई है, वहीं दूसरी तरफ उनके एक और साथी ने पीटीआई (PTI) पार्टी छोड़ दी है। खबरें हैं कि पीटीआई में फूट पड़ गई है। पाकिस्तान की पुलिस ने 17 मई को दावा किया था कि नौ मई की हिंसा में शामिल 30 से 40 आतंकी इमरान के जमान पार्क वाले घर में छिपे हैं। अब इसमें से आठ आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है, जो कि नहर के रास्ते भागने की फिराक में थे। पुलिस ने बुधवार को इमरान से कहा था कि 24 घंटे के अंदर घर में मौजूद कथित आतंकियों को पुलिस के हवाले करें। अब वह डेडलाइन खत्म हो चुकी है। अब आगे क्या कार्रवाई होगी, इस पर पुलिस के सीनियर अफसरों में चर्चा जारी है। पाकिस्तान तहरीक -ए-इनसाफ (पीटीआई) के नेता अमीन असलम ने अब पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि वह पीटीआई और इमरान खान के सेना विरोधी एजेंडे के साथ और आगे नहीं बढ़ सकते।  इमरान खान के पीछे हाथ धोकर पाकिस्तान की सरकार और सेना पीछे पड़ गई है। पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान को एक ऑफर दिया है। पाकिस्तान की सेना ने कहा कि यदि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान छोड़ देंगे, तो सेना उन पर किसी भी तरह का केस नहीं करेगी। पाक आर्मी ने इमरान से कहा है कि इमरान खान पाकिस्तान छोड़ दें या फिर आर्मी एक्ट का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं। इमरान खान को सेना की ओर से लंदन या दुबई जाने की पेशकश की गई है। उधर, इस पर इमरान खान ने पलटवार किया और पाकिस्तान आर्मी की ओर से दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए पाकिस्तान नहीं छोडूंगा। बता दें कि अगर इमरान की गिरफ़्तारी होगी तो उनके साथ उनके परिवार को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।