26/11 मुंबई हमले में शामिल हाफिज सईद के खास कमांडर अब्दुल भुट्टावी की पाक जेल में मौत

 30 May 2023  571
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
 
   लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर का खास गुर्गा अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान की जेल में मौत होने की खबर सामने आ रही है. साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को तैयार करने में अब्दुल सलाम भुट्टावी की अहम भूमिका थी. साल 2012 में यूएन की ओर से भुट्टावी को आतंकी घोषित किया गया था, जिसके कई सालों बाद उसे पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया था. हाफिज सईद के बहनोई के साथ आतंकवादी हरकतों में शामिल होने के आरोप में पाकिस्तान की अदालत ने भुट्टावी को दोषी ठहराया और उसे 16 साल की सजा सुनाई. जानकारी के अनुसार अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. अब्दुल भुट्टावी पर लश्कर के संस्थापक और आतंकवादी हाफिज सईद के बहनोई के साथ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का मुकदमा चला था. और जब हाफिज सईद को पाकिस्तान पुलिस ने हिरासत में लिया था, तब भुट्टावी साल 2002 से साल 2008 के बीच लश्कर के प्रमुख के तौर पर काम कर रहा था. उसकी मौत की घोषणा सोमवार की देर रात आतंकी समूह से जुड़े कई संगठनों ने की. लश्कर के फ्रंट संगठनों ने कथित तौर पर 78 वर्षीय भुट्टावी के अंतिम संस्कार को दिखाने वाला एक वीडियो भी जारी किया, जो मंगलवार की सुबह लाहौर के पास मुरीदके में आतंकी समूह के 'मरकज' या केंद्र में आयोजित किया गया था. आपको बता दें कि सितंबर 2011 में जब अमेरिकी राजकोष विभाग ने भुट्टावी पर प्रतिबंध लगाया था, तो उसने यह कबूल किया था कि वह 20 सालों के लिए धन उगाही, भर्ती प्रक्रिया और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों को शिक्षित करने के लिए जिम्मेदार था.