इटली की महिला सांसद ने संसद में बच्चे को दूध पिलाया

 09 Jun 2023  721

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है। इटली (Italy) की एक महिला सांसद ने बतौर मां अपने शिशु के लिए वह कर दिया जिसकी कल्पना जल्दी नहीं की जाती! इटली की सांसद गिल्डा स्पोर्टिएलो (Gilda Sportiello)संसद में अपने बच्चे को स्तनपान (breast feeding) कराने वाली पहली राजनेता बन गई हैं। गिल्डा स्पोर्टियेलो ने चैंबर ऑफ डिप्टी (निचले सदन) में अपने नवजात बच्चे को स्तनपान कराया। 36 वर्षीय सांसद ने अपने दो महीने के बेटे फ्रेडरिको को भरी संसद में दूध पिलाया। उनके इस कदम की सराहना करते हुए सभी सांसदों ने तालियां बजाईं। इटली की संसद के निचले सदन को पुरुष प्रधान माना जाता है। ऐसे में गिल्डा स्पोर्टियेलो के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है। गिल्डा स्पोर्टियेलो संसद में वोटिंग करने के लिए अपने बच्चे को साथ लाईं थीं। उन्होंने पहले वोट किया और फिर अपने बच्चे के साथ ऊंची बेंचों पर जाकर बैठ गईं। इसके बाद उन्होंने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ बच्चे को स्तनपान कराना शुरू किया। साथी सांसद काफी देर तक तालियां बजाते रहे। बता दें कि गिल्डा स्पोर्टियेलो यदि चाहतीं तो यह काम अलग जाकर भी कर सकती थीं, मगर मां की ममता ने उन्हें बच्चे को स्तनपान करने को मजबूर कर दिया।