अमेरिका में एलन मस्क से मिलेंगे पीएम मोदी, भारत में टेस्ला कार की फैक्ट्री लगाने पर होगी बात!

 20 Jun 2023  916
ब्यूरो रिपोर्ट/ in24 न्यूज
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म होगा. पीएम नरेंद्र मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी की मस्क से मुलाकात उस चर्चा के बीच होगी, जिसमें कहा जा रहा है कि टेस्ला भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने के प्रोजक्ट पर काम कर रही है. एलन मस्क उन 24 लोगों में शामिल हैं, जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे. अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी से मिलने वाले लोगों में इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट और वैज्ञानिक जैसी हस्तियां शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान करीब 24 लोगों से मुलाकात करेंगे. हालांकि, बैठक का एजेंडा क्या होगा अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. एलन मस्क भारत में अपनी टेस्ला कार को लाने के संकेत दे चुके हैं. लेकिन इसको लेकर स्थितियां अभी तक अनुकूल नहीं बन पाई हैं. पिछले साल, भारत ने कथित तौर पर कारों पर लगने वाले इंपोर्ट टैक्स को कम करने के टेस्ला के अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया था. भारत चाहता है कि टेस्ला स्थानीय स्तर पर वाहनों का निर्माण करे, लेकिन टेस्ला पहले कार इंपोर्ट करके भारतीय मार्केट में अपनी टेस्टिंग करना चाहती है.