भारत ने यूएन में सुनाया कुख्यात आतंकी साजिद मीर का ऑडियो क्लिप

 21 Jun 2023  733
संजय मिश्रा/in24न्यूज़
 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने 26/11 आतंकी हमले में वांटेड लश्कर के आतंकी साजिद मीर का ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें वह मुंबई में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों को निर्देश दे रहा है. अमेरिका ने 20 जून को काउंसिल की बैठक में साजिद मीर को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित करने का प्रस्ताव रखा था, जिसका 6 प्रस्तावक खुद भारत था. इससे पहले चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में लाए गए अमेरिका और भारत के इस प्रस्ताव को रोक दिया था. बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रकाश गुप्ता ने इस पर भारत का पक्ष रखते हुए संयुक्त राष्ट्र की असेंबली में आतंकी का ऑडियो क्लिप सुनाया. गौरतलब है कि इससे पहले 28 अक्टूबर 2022 को यूएनएससी की बैठक मुंबई के ताज होटल में हुई थी. उस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी में साजिद मीर का एक ऑडियो क्लिप प्ले किया गया था, जिसमें वह फोन पर आतंकियों से यह कह रहा था कि जहां भी मूवमेंट दिखे, जहां भी लोग हैं वहां फायर ठोको.
 
       गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान ने दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए साजिद मीर को मृत घोषित कर दिया था और उसका डीएनए टेस्ट भी कर दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह जिंदा है. अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर आखिरकार पाकिस्तान ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जून महीने में उसे आतंकवादियों को पैसा देने के आरोप में पाकिस्तान की एक अदालत ने 15 साल कैद की सजा सुनाई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साजिद मीर जिस डेविड कोलमैन हेडली का हैंडलर था उसने ही आतंकी सदस्यों को मुंबई हमले के लिए तैयार किया था डेविड कोलमैन हेडली अभी अमेरिका की जेल में कैद है.