रूस का चांद पर जाने का सपना टूटा, दक्षिणी ध्रुव के पास जाकर क्रैश हो गया लूना - 25
20 Aug 2023
589
संवाददाता/in24न्यूज
रूस का चांद पर भेजा गया स्पेसक्राफ्ट लूना -25 चंद्रमा की सतह पर क्रैश हो चुका है. रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने यह बात मान ली है. रूसी स्पेस एजेंसी ने कहा कि उनसे गलत पैरामीटर्स सेट हुए. अपने डेटा एनालिसिस में गलती हुई. जिसकी वजह से यान गलत ऑर्बिट में गया और क्रैश हो गया. रूस का पांच दशक पुराना चांद पर जाने का सपना चकनाचूर हो गया है. रूसी स्पेस एजेंसी ने कहा कि कल लूना-25 से संपर्क साधने में दिक्कत आई थी. इसके बाद उससे संपर्क साधने के कई प्रयास किए गए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. रॉसकॉसमॉस ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार लूना- 25 असली पैरामीटर्स से अलग चल गया था. तय ऑर्बिट के बजाय दूसरी ऑर्बिट में चला गया जहां पर उसे जाना नहीं चाहिए था. इसकी वजह से वह सीधे चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास जाकर क्रैश हो गया. अब बता दें कि उसने 47 साल बाद चांद पर कोई मिशन भेजा था और जिसे 21 अगस्त को लैंड होना था. दावा किया जा रहा था कि भारत के मिशन चंद्रायंत्री से पहले रूस का लूना 25 चांद पर लैंड कर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.