जान का खतरा के बाद जेल में मिलीं इमरान खान को हाईटेक सुविधाएं
29 Aug 2023
754
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की अटक जेल में सजा काट रहे हैं। कुछ दिन पहले तक इमरान खान को जान का खतरा था, मगर अब उन्हें कई नई सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने पंजाब प्रांत की जेल की यात्रा के दौरान एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के सामने अपनी संतुष्टि व्यक्त की है। जेल अधिकारियों के मुताबिक, पहले इमरान खान को सी ग्रेड यानी खूंखार कैदियों के बीच उन्हीं जैसी सुविधाओं के बीच रहना पड़ रहा था लेकिन, अब उन्हें हाईटेक फैसिलिटी दी जा रही हैं। यहां जेल में अब इमरान को बिस्तर, नरम-नरम गद्दे, किताबें, खाने के लिए भोजन के अलावा खजूर, शहद और परफ्यूम तक की सुविधाएं मिल रही हैं। इमरान के खाने को उनके सामने परोसने से पहले डॉक्टरों का चेक किया जा रहा है। बता दें कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपने पति और पूर्व पाक पीएम इमरान खान के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी। बुशरा बीबी और पार्टी पीटीआई का आरोप था कि जेल अधिकारियों ने इमरान खान को स्वास्थ्य कारणों के बावजूद घर का खाना देने की अनुमति नहीं दी है। उन्होंने इमरान को जेल के खाने में जहर तक देने का आरोप लगाया। अदालत के आदेश के बाद पंजाब के आईजी जेल मियां फारूक नजीर ने रविवार को इमरान खान से मुलाकात की थी। वहीं अब इमरान खान के अलावा बुशरा बीबी ने राहत की सांस ली है।