गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में गोली मारकर हत्या
21 Sep 2023
332
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत और कनाडा के बीच तनाव के बीच अज्ञात हमलावरों ने कनाडा के पीनीपेग सिटी में गैंगस्टर सुक्खा की होली मारकर हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने सुक्खा पर करीब 15 राउंड फायरिंग की जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुक्खा उन 41 आतंकियों और गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल था जिस NIA ने हाल ही में जारी किया है। बता दें कि सुक्खा साल 2017 में फर्जी दस्तावेज बनाकर भारत से कनाडा भाग गया था। भारत में उसके खिलाफ कई केस चल रहे हैं। सुक्खा दुन्नेके पंजाब के मोगा का रहने वाला था। जुर्म की दुनिया में कदम रखने से पहले सुक्खा मोगा डीसी कार्यालय में काम करता था। भारत में उसके खिलाफ करीब सात आपराधिक मामले दर्ज थे। सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड माना जाता है। कनाडा निज्जर की हत्या को लेकर भारत को कसूरबार ठहरा रहा है। इसी को लेकर अब दोनों देशों में तनाव पैदा हो गया है। वहीं, अब सुक्खा की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए अन्य गैंगस्टरों की भी धमकी दी गई है। कनाडा और भारत के बीच तनाव के बाद कनाडा में रहने वाले भारतीयों को केंद्र सरकार ने सावधान रहने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले ठीक इसी तरह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की भी अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।