अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 2053 लोगों की मौत
08 Oct 2023
541
संवाददाता/in24न्यूज
अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. तालिबान प्रवक्ता का कहना है कि अफगानिस्तान के पश्चिम में शक्तिशाली भूकंप में लगभग 2053 लोग मारे गए हैं. पश्चिमी अफगानिस्तान में ईरानी सीमा के पास आए इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से 9,240 लोग घायल हुए हैं. जबकि भूकंप से 1,328 घर तबाह हो गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. भूकंप ने हेरात शहर से लगभग 40 किमी (25 मील) दूर कई गांवों को तबाह कर दिया है. कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं और लोग अभी भी मलबे के ढेर में फंसे हुए हैं. लोगों द्वारा कम से कम तीन शक्तिशाली झटके महसूस किए गए. जिंदा बचे लोगों ने खौफनाक मंजर का वर्णन किया जब कार्यालय की इमारतें पहले हिलीं - और फिर उनके चारों ओर ढह गईं. देश के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने कहा कि हेरात में भूकंप से मरने वालों की संख्या मूल रूप से बताई गई संख्या से अधिक है. उन्होंने तत्काल मदद की अपील करते हुए कहा, लगभग छह गांव नष्ट हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक मलबे के नीचे दब गए हैं. एक अपडेट में कहा गया है कि 465 घर नष्ट हो गए हैं और 135 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए हैं.