सीआरपीएफ काफिले पर हमले के मास्टरमाइंड अदनान की पाकिस्तान में हत्या

 06 Dec 2023  1046

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान के पाकिस्तान में कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलवारों ने अंजाम हंजला के सेफ हाउस के बाहर ही चार गोलियां मारकर आतंकी को मौत के घाट उतारा है। बता दें कि लश्कर आतंकी हंजला अदनान 2016 में पंपोर में CRPF के काफिले पर हुए हमले का मास्टमांइड था। इस आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) के आठ जवान शहीद हो गए थे जबकि, 22 जवान घायल हुए थे। इसके अलावा हंजला ने 2015 में जम्मू के उधमपुर में भी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के काफिले पर हमला करवाया था। इस हमले में दो जवान शहीद हुए थे, जबकि 13 जवान घायल हुए थे। हंजला अदनान लश्कर चीफ हाफिज सईद का बेहद करीबी था। बता दें किअदनान भारत का एक बड़ा दुश्मन था।