माफिया सरगना दाऊद कराची के अस्पताल में भर्ती, जहर देने की आशंका
18 Dec 2023
910
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान से माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद कराची के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है। एक रिपोर्ट में उसे जहर दिए जाने की आशंका है। वहीं, अभी तक इस मामले की पुष्टि नहीं की गई, जहां दाऊद को अस्पताल में रखा है, वहां सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। उधर, इस मामले पर मुंबई पुलिस भी नजर बनाए हुए है। मुंबई में दाऊद के रिश्तेदारों से इनपुट्स जुटाने की कोशिश की जा रही है। दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है, एनआईए ने पिछले साल इनामी राशि की लिस्ट जारी की, जिसमें दाऊद पर 25 लाख का इनाम रखा गया है। बता दें दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मुंबई में 1993 में बम धमाके कराने के आरोप भी हैं। इसमें 257 लोग मारे गए थे जबकि 700 लोग घायल हुए थे। दाऊद पर हत्या, जबरन वसूली, टारगेट किलिंग, ड्रग्स की तस्करी के भी आरोप हैं। बताया जाता है कि वो इस समय कराची, पाकिस्तान में रह रहा है, लेकिन पाकिस्तान सरकार इससे इनकार करती है। बता दें कि दाऊद के गुर्गे आज भी मुंबई में सक्रिय बताए जाते हैं।