पाकिस्तान से 30 साल बाद सामने आई मोस्ट वांटेड टाइगर मेमन की तस्वीर
20 Dec 2023
1421
संवाददाता/in24 न्यूज़.
माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के निधन की झूठी खबरें सामने आने के बाद पाकिस्तान के कराची से एक और नई खबर सामने आई है, जिसमें एक चैनल ने टाइगर मेनन की तस्वीर और उसके ठिकाने का पता लगाया है। मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के गुनहगारों में से एक टाइगर मेमन को पाकिस्तान ने पनाह दे रखी है। एक चैनल ने जानकारी देते हुए बताया कि टाइगर मेमन का ठिकाना कराची के डिफेंस एरिया में बने एक आलीशान बंगले में है, जहां वह कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में है। चैनल ने टाइगर मेमन की तस्वीर भी जारी की है। मुंबई में 12 अप्रैल, 1993 के दिन स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग से शुरू होकर अलग-अलग जगहों पर 12 धमाके हुए। इस ब्लास्ट में 257 लोग मारे गए थे और 700 लोग घायल हुए। इन धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम था, जो दुबई भाग चुका था और अब पाकिस्तान में पनाह लिए हुए है। टाइगर दाऊद का खास गुर्गा था। 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद वह भी उसके साथ दुबई फरार हो चुका था। वहीं टाइगर मेनन का असली नाम इब्राहिम मेमन था। जो अंडरवर्ल्ड में आने के बाद इब्राहिम से टाइगर नाम पड़ गया था। ऐसे में पाकिस्तान का असली चेहरा भी सामने आ गया है कि आतंकवाद और आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान कितनी महफूज जगह है!