इजरायली सेना ने हमास के कमांडर को सीरिया में किया ढेर
09 Jan 2024
521
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हमास के एक कमांडर को इजरायली सेना ने सीरिया में ढेर कर दिया है। इजरायली सेना ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह हमास का इजरायल के खिलाफ रॉकेट हमलों का प्रभारी था। सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमने (दक्षिणी) सीरिया के बेत जान्न शहर में हसन अकाशा को मार गिराया। वह हाल ही के हफ्तों में सीरियाई क्षेत्र से इजरायल की ओर हमास के रॉकेट लांच के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख व्यक्ति था। सेना ने एक अलग बयान में कहा कि वह सीरियाई क्षेत्र से आतंकवाद की इजाजत नहीं देगी और अपने क्षेत्र से होने वाली सभी गतिविधियों के लिए सीरिया को जिम्मेदार ठहराएगी। यह हत्या इजरायल और हमास के बीच चल रहे घातक संघर्ष के बीच हुई, जो मुख्य रूप से हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में हो रहा है। इससे पहले सोमवार को इजऱायल ने कथित तौर पर लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कुलीन राडवान बलों के एक वरिष्ठ कमांडर विसम हसन ताविल को मार डाला था। हालांकि इजरायल ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की। बता दें कि इजरायली सेना दुश्मनों के खिलाफ लगातार सक्रियता दिखा रही है।