रामभक्ति का सैलाब अमेरिका से लेकर मॉरिशस तक

 23 Jan 2024  443

संवाददाता/in24 न्यूज़.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोधा में हुई पर उसकी धूम अमेरिका से लेकर मॉरिशस तक में देखि गई। अयोध्या के अलावा राम मंदिर को लेकर दुनियाभर में जश्न का माहौल है। अमेरिका, मॉरीशस और त्रिनिडाड और टोबैगो जैसे देशों में रामभक्तों का उत्साह बना हुआ है। अमेरिका के न्यूयार्क से लेकर वाशिंगटन और लॉस एंजल्स तक रामभक्त भक्ति और आस्था में डूबे नजर आए। न्यूयॉर्क के लोकप्रिय टाइम्स स्क्वायर पर प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कार रैली निकाली गई और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए भारतीय समुदाय के हजारों नागरिक उमड़े। इस दौरान टाइम्स स्क्वायर श्रीराम और राम मंदिर की 3डी तस्वीरों से सरोबार हो गया। यहां पारंपरिक पोशाक में लोगों को भजन गाते और नाचते देखा जा सकता है। वहीं, वॉशिंगटन डीसी के वर्जीनिया की फेयरफैक्स काउंटी में एसवी लोटस मंदिर पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में सिख, मुस्लिम और पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों समेत 2500 से अधिक लोग शामिल हुए। इस मौके पर लॉस एंजल्स में कार रैली का आयोजन किया। वर्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमरीका (वीएचपीए) और कनाडा के विश्व हिंदू परिषद ने अमेरिका और कनाडा के 1000 से अधिक मंदिरों की पदयात्रा शुरू करेगा। यह पदयात्रा मैसाचुसेट्स के ओम हिंदू सेंटर से 25 मार्च से शुरू होगी। इस दौरान एक सुसज्जित वैन में श्रीराम, सीता,लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियों ले जाई जाएंगी। बता दें कि अमेरिका और अन्य देशों में रहने वाले भारतीयों में राम भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा है।