तेज भूकंप के बाद चीन से लेकर दिल्ली तक हड़कंप

 23 Jan 2024  409

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज तड़के दो बजकर 9 मिनट पर उत्तर-पश्चिम चीन के झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के अक्सू प्रांत में वुशी काउंटी में (बीजिंग समय) 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कई लोग घायल हो गए और कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए। भूकंप का असर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भी महसूस किया गया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) ने कहा कि भूकंप का केंद्र 22 किमी की गहराई पर 41.26 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.63 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि भूकंप का केंद्र चीन और किर्गिस्तान के बीच पहाड़ी सीमा क्षेत्र के भीतर वुशी काउंटी की एक बस्ती में स्थित था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, चीन-नेपाल सीमा पर आए इस भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए। झिंजियांग भूकंप एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र वुशी काउंटी सीट से लगभग 50 किमी दूर है और भूकंप के केंद्र के आसपास 20 किलोमीटर के दायरे में पांच गांव स्थित हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, भूकंप के केंद्र में कई आवासीय घर और पशु शेड ढह गए, कुछ चरवाहों को मामूली चोटें आईं। बता दें 7.1 तीव्रता के भूकंपके बाद जानमाल का नुक्सान हो सकता था, पर गनीमत रही कि भयंकर अनहोनी टल गई।