पाकिस्तान में ही है मसूद अजहर : कुरैशी

 01 Mar 2019  1119
संवाददाता/in24 न्यूज़।   

जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर के पाकिस्तान में होने की बात खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कबूल कर ली है. लेकिन उनका कहना है कि भारत द्वारा ठोस प्रमाण देने होंगे जिसे अदालत में पेश किए जा सकें। उसके बाद ही पाकिस्तान सरकार उसके खिलाफ कोई कदम उठा सकती है। कुरैशी का बयान ऐेसे समय में आया है जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। भारत ने पाकिस्तान के राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व के उसके नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे की मौजूदगी से इनकार पर भी खेद व्यक्त किया था।