हरामी नाले से पाकिस्तानी आतंकवादी गुजरात में घुसे

 29 Aug 2019  1014

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

पाकिस्तानी आतंकवादी एकबार फिर भारत को ढ़लाना चाहते हैं. गौरतलब है कि गुजरात के कच्छ में हरामी नाले से पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकी हाई अलर्ट के बावजूद घुसपैठ करने में सफल रहे है. ये आतंकी पानी के रास्ते आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए खासतौर से प्रशिक्षित किए गए हैं. सुरक्षा बलों की ओर जारी इस बाबत इनपुट के बाद गुजरात के प्रमुख बंदरगाहों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. साथ ही विभिन्न बंदरगाहों से जलीय परिवहन में जुटी जहाजरानी कंपनियों को भी चौकसी बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने को भी कहा गया है.  गुजरात के कच्छ में हरामी नाले से पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकी हाई अलर्ट के बावजूद घुसपैठ करने में सफल रहे है. ये आतंकी पानी के रास्ते आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए खासतौर से प्रशिक्षित किए गए हैं. सुरक्षा बलों की ओर जारी इस बाबत इनपुट के बाद गुजरात के प्रमुख बंदरगाहों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. साथ ही विभिन्न बंदरगाहों से जलीय परिवहन में जुटी जहाजरानी कंपनियों को भी चौकसी बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने को भी कहा गया है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर सीमा पर कड़ी चौकसी के चलते आतंकियों को वहां से घुसपैठ का कोई मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में बौखलाएं आतंकियों ने देश की अन्य सीमाओं से घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी हैं. इस कड़ी में खुफिया संस्थाओं को इनपुट मिला था कि पानी के रास्ते घुसपैठ कर मुंबई हमले जैसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने में सक्षम पाक परस्त आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं. अब पता चला है कि इन आतंकियों ने गुजरात के कच्छ के 'हरामी नाले' से घुसपैठ कर ली है.