इमरान के विधायक को चाहिए भारत की नागरिकता
10 Sep 2019
1036
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान भले ही अपने चरित्र का लाख प्रमाण दे मगर सच तो यह है कि वहां अल्पसख्यकों में दहशत और गुलामी के भाव हैं. यही कारण है कि पाकिस्तान में इमरान की पार्टी क्वके विधायक रहे बलदेव कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत की नागरिकता मांगी है. गौरतलब है कि अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में राजनीतिक शरण मांग रहे इमरान खान की पार्टी पीटीआई के पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि वहां हिंदुओं और सिखों पर अत्याचार किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार बलदेव कुमार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि यहां जीवन कठिनाइयों से भरा है. बलदेव कुमार ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा कि न केवल अल्पसंख्यक बल्कि मुस्लिम भी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं. हम पाकिस्तान में बहुत मुश्किलों से रह रहे हैं. मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह मुझे यहां शरण दे. मैं पीछे नहीं हटूंगा. बलदेव की इस मांग ने एक बार फिर से पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रहे अन्याय को उजागर कर दिया है. खैबर पख्तून ख्वा (केपीके) विधानसभा के बारिकोट के पूर्व पीटीआई विधायक बलदेव अपने परिवार के साथ राजनीतिक शरण लेने के लिए भारत में हैं. 43 वर्षीय बलदेव अब पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों सहित अल्पसंख्यकों पर मुकदमा चलाया जा रहा है.