पाकिस्तान ने माना कश्मीर भारत का राज्य

 10 Sep 2019  925

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अंततः पाकिस्तान ने जेनेवा में मान ही लिया कि कश्मीर भारत का राज्य है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार बौखलाहट दिखा रहा है. पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद में उठाया. भले ही पाकिस्तान कश्मीर के लिए फड़फड़ा रहा है लेकिन UNHRC में उसके मुंह से सच निकल गया. पाकिस्तान ने यहां जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बता दिया. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने संबोधन के दौरान माना कि कश्मीर भारत का हिस्सा है. उन्होंने अपने बयान में कश्मीर को संबोधित करते हुए कहा कि इंडियन स्टेट जम्मू-कश्मीर" यानि भारत का राज्य जम्मू-कश्मीर. हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जब यह बात कह दी तो उन्हें यह अहसास हुआ कि उन्होंने सच्चाई कह दी है. इसके बाद कुरैशी इस बात को छिपाने के लिए भारत पर ही आरोप लगाने लगे. उन्होंने कहा कि दुनिया को भारत दिखाना चाहता है कश्मीर में स्थितियां सामान्य हैं लेकिन ऐसा नहीं है.