कुलभूषण जाधव मामले में दोबारा आईसीजे जाएगा भारत

 12 Sep 2019  956

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पाकिस्तान से भारत के रिश्ते किस क़दर खराब हैं यह इसी बात से समझा जा सकता है कि कुलभूषण जाधव के मामले में दूसरा काउंसलर एक्सेस नहीं देने की बात सामने आई है. गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव मामले में विदेश मंत्रालय ने प्रेसवार्ता कर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि आईसीजे के दबाव में पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस दिया था. अब पाकिस्तान ने दूसरा काउंसलर एक्सेस देने से इनकार कर दिया है. कुलभूषण जाधव मामले में भारत दोबारा आईसीजे जाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आगे कहा, कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस 2 सितंबर को मिला था. हमने पाक को कहा है कि इसकी पूरी तरह से इम्प्लीमेंटेंशन हो. आईसीजे के आदेश का पूरी तरह लागू हो. हम डिप्लोमेटिक रास्ते से पाकिस्तान से वार्ता करेंगे. उन्होंने आगे कहा, आईसीजे का फैसला भारत के हक में आया था. अगर पाकिस्तान ने दोबारा काउंसलर एक्सेस नहीं दिया तो हम दोबारा आईसीजे जाएंगे.