हाफिज सईद के परिवार के लिए पाकिस्तान को चाहिए भीख
26 Sep 2019
915
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खस्ता है. यही कारण है कि लोग इसे कटोरा लेकर भीख मांगने वाला देश भी कहते हैं. पाकिस्तान आतंकवाद के नाम पर लाख सफाई दे कि वह आतंकियों की मदद नहीं करता, मगर आज जिस तरह से आज वह पैसे के लिए तरस रहा है, उसके पीछे भी एक आतंकी की मदद करना ही उसका मकसद है. गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने प्रतिबंध झेल रहे वैश्विक आतंकवादी औऱ मुंबई हमले के दोषी हाफिज सईद को उसके बैंक खातों से हर माह परिवार के भरण-पोषण के लिए 1.5 लाख रुपए निकालने की राहत मांगी. इससे एक बार फिर साबित हो गया है कि पाकिस्तान आतंकियों का न सिर्फ पनाहगार है, बल्कि वह आतंक पर लगाम लगाने के नाम पर वैश्विक बिरादरी की आंखों में धूल झोंकने का ही काम कर रहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की यह अपील संयुक्त राष्ट्र में मंजूर भी कर ली गई, क्योंकि तय समय-सीमा के भीतर इस मसले पर किसी ने अपनी आपत्ति ही दर्ज नहीं कराई.