सऊदी अरब ने पहली बार शुरू किया पर्यटक वीजा
27 Sep 2019
997
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया के हर देश के पास यह अधिकार है कि उसके यहां पर्यटक आएं तो किस तरह और किस अधिकार के तहत. मगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह आज पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है, उससे हर देश उनसे प्रभावित है. यही कारन है कि सऊदी ने भी वीजा देने के संबंध में अपना नया कदम उठाया है. गौरतलब है कि सऊदी अरब ने शुक्रवार को कहा कि वह पहली बार पर्यटक वीजा देने जा रहा है. इस कदम के बाद यहां छुट्टियां मानाने वालों के लिए रास्ता खुल जायेगा. सऊदी ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया है. इसे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विज़न 2030 के सुधार कार्यक्रम में से एक माना जा रहा है. गौरतलब है कि सऊदी की मुख्य अर्थव्यवस्था तेल पर निर्भर है. यह घोषणा सऊदी अरब के तेल बुनियादी ढांचे पर हमलों के दो सप्ताह बाद आया है.
पर्यटन प्रमुख अहमद अल-खतीब ने एक बयान में कहा कि सऊदी अरब को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए खोलना हमारे देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार सऊदी अरब 49 देशों के नागरिकों के लिए शनिवार को ऑनलाइन पर्यटक वीजा के लिए आवेदन खोलेगा. यह खबर निश्चित रूप से उन पर्यटकों के लिए राहत की खबर है जो कई किस्म के पचड़े में फंस जाते हैं और उन्हें अपनी यात्रा रद्द तक करनी पड़ जाती है.