अमेरिका ने दिया भारतीय वायु सेना को एफ -21 का नया प्रस्ताव
30 Sep 2019
980
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में आई मजबूती के बाद अमेरिकी एयरोस्पेस प्रमुख लॉकहीड मार्टिन ने एफ -21 फाइटर जेट्स की आपूर्ति के लिए भारतीय वायु सेना के सामने नया प्रस्ताव पेश किया है. कंपनी का कहना है कि वह 400 स्थानीय कंपनियों के साथ काम कर सकती है. अमेरिकी कंपनी, लॉकहीड मार्टिन ने भारतीय कंपनी टाटा के रक्षा निर्माण में एक एक दशक से लंबी साझेदारी की है. वह हैदराबाद के अपने जेवी प्लांट में एफ-16 लड़ाकू विमानों के लिए पंखों के निर्माण पर काम कर रही है. इससे पहले लॉकहीड मार्जिन ने कहा कि अगर भारत ने उसे 114 F-21 बनाने का ठेका दिया तो वह किसी अन्य देश को ये लड़ाकू विमान नहीं बेचेगी. कंपनी के स्ट्रैटजी एंड बिजनेस डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष विवेक लाल ने कहा था कि यदि F-21F-21 का कॉन्ट्रैक्ट मिला, तो भारत को भी कंपनी के 165 अरब अमेरिकी डॉलर के वैश्विक लड़ाकू विमान के कारोबार का लाभ मिलेगा. वायु सेना ने 114 आधुनिक लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिए दुनियाभर की कंपनियों को आमंत्रित किया है. इस सौदे की कीमत 18 बिलियन अमरीकी डालर आंकी गई है. माना जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी बोइंग, फ्रेंच कंपनी डसॉल्ट और रूसी मिग 35 भारत में इस प्रतिस्पर्धा में शामिल है. बिज़नेस स्टैंडर्ड के अनुसार लॉकहीड के अधिकारी ने कहा "एफ -21 कार्यक्रम दोनों देशों के लिए रणनीतिक जीत होगी. गौरतलब है कि रक्षा संबंधी क्षेत्र में अब भारत को तय करना है कि इस प्रस्ताव को लेकर सरकार का अगला कदम क्या होगा.