गर्मी से पाकिस्तान में 65 की मौत
03 Oct 2019
968
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पाकिस्तान जहां पूरे विश्व में अकेला पड़ गया है, वहीं अब वह कुदरत की मार से भी बचने की हालत में नहीं है क्योंकि भारी गर्मी की वजह से अबतक 65 लोगों की जान चली गई है. गौरतलब है कि पाकिस्तान में अभी से गर्मी का कहर बरस रहा है जिसके चलते कराची में पिछले तीन दिनों में कम से कम 65 लोग की मौत हो गई। मीडिया के अनुसार मंगलवार को कराची में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। एक समाचार एजैंसी के अनुसार ईधी फाउंडेशन में 144 लोगों के शवों को लाया गया था, जिसमें से 65 लोगों की मौत गर्मी की चपेट में आने से हुई। ईधी ने बताया की गर्मी से पीडि़त अधिकांश लोगों को कोई चिकित्सीय सहायता नहीं मिली थी, जिसकी वजह से घर पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मरने में सबसे कम उम्र का एक छह वर्षीय बच्चा भी शामिल था और सबसे ज्यादा 78 वर्षीय बुजुर्ग थे। हालांकि, शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन दावों से इंकार कर दिया है।