बीजिंग के भारत आने की आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं
07 Oct 2019
976
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरी दुनिया में भारत की छवि बेहद सुधरी है और मजबूत भी हुई है. खासकर अमेरिका से रिश्तों में आई मजबूती के बाद भारत का रुतवा और बढ़ा है. ऐसे में चीन के मुखिया भारत आएंगे तो जाहिर है इसपर भी पूरी दुनिया की नज़र रहेगी. चीनी राष्ट्रपति शी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की संभावित भारत यात्रा के महज पांच दिन बचे हैं लेकिन इसको लेकर बीजिंग ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं के 11-12 अक्टूबर को चेन्नई के निकट मामल्लापुरम में मिलने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि अगले 24 से 48 घंटे में यात्रा की घोषणा की जा सकती है. 2018 में भी मोदी और शी के बीच अनौपचारिक वुहान शिखर सम्मेलन की घोषणा तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 27 और 28 अप्रैल को शिखर सम्मेलन से पांच दिन पहले 22 अप्रैल को की थी.
भारत ने चीनी राष्ट्रपति के आगमन के लिए मामल्लपुरम में तैयारियां की हैं, जिसमें शहर के आसपास के मंदिरों को भी शामिल किया गया है. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शी 11 अक्टूबर को चेन्नई पहुंचेंगे और अगले दिन रवाना होंगे. रविवार को भारत में चीन के राजदूत सन वेइदॉन्ग ने ट्वीट किया, "वुहान अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद से संबंधों में निरंतर प्रगति देखी गई है. हमारे नेताओं की आम सहमति, सहयोग में तब्दील देखकर खुशी हुई. आशा है कि हमारी दोस्ती के लिए और अधिक प्रेरणा होगी.