फ्रांस से पहला फाइटर जेट राफेल रिसीव करेंगे राजनाथ सिंह
08 Oct 2019
982
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इस देश में राफेल विमान को लेकर जो विवाद हुआ था आज उसपर विराम लग जायेगा. गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से मिलेंगे और फ्रेंच पोर्ट सिटीके बोर्डोक्स में 36 राफेल विमानों में से पहला प्राप्त करेंगे. जहां वह दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजा करेंगे. राजनाथ सिंह ने 7 अक्टूबर को पेरिस पहुंचने के बाद ट्वीट किया कि फ्रांस पहुंचकर खुशी हुई. यह महान देश भारत का अहम सामरिक साझेदार है और हमारा यह खास रिश्ता औपचारिक संबंधों से भी ज्यादा गहरा और लंबा है. फ्रांस की मेरी यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के बीच के वर्तमान सामरिक साझेदारी का विस्तार करना है.
यह समारोह भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस के साथ-साथ उस दिन भी मनाया जायेगा जब दशहरा मनाया जाएगा. पारंपरिक शास्त्र पूजा, या हथियारों की पूजा के लिए एयर बेस पर व्यवस्था की गई है जो दशहरा समारोह का हिस्सा है. फ्रांस के शीर्ष सैन्य ब्रास के सदस्यों के साथ-साथ डसॉल्ट एविएशन के वरिष्ठ अधिकारी, राफेल के निर्माता भी समारोह में उपस्थित होंगे. भारत ने सितंबर 2016 में 59,000 करोड़ रुपये के सौदे में फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू जेट विमानों का ऑर्डर दिया था. चार राफेल जेट विमानों का पहला जत्था मई 2020 तक भारत के लिए उड़ान भरेगा. सितंबर 2022 तक 36 जेट विमानों के भारत में आने की संभावना है, जिसके लिए भारतीय वायुसेना ने तैयारी की है, जिसमें आवश्यक बुनियादी ढांचे और पायलटों के प्रशिक्षण को तैयार करना शामिल है. फ्रांस की सेना में राफेल 2014 में शामिल हुए थे.