कश्मीर मुद्दे पर चीन का रुख बदला

 09 Oct 2019  964

संवाददाता/in24 न्यूज़  
कश्मीर मुद्दे पर चीन ने अपना रुख बदल लिया है. गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत और नेपाल दौरे से पहले बीजिंग ने कश्मीर मुद्दे को हल करने के मामले में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को संदर्भ से हटा दिया है. इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा बुधवार को होने की उम्मीद है. अब चीन का कहना है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद को सीधी बातचीत से समस्या का समाधान निकालना चाहिए. एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और थल सेनाध्यक्ष जनरल क़मर जावेद बाजवा की उपस्थिति में एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर चीन की स्थिति लगातार और स्पष्ट है. हम भारत और पाकिस्तान से कश्मीर सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत और परामर्श बढ़ाने और आपसी विश्वास को मजबूत करने का आह्वान करते हैं. यह दोनों देशों के हितों और दुनिया की आम आकांक्षाओं के अनुरूप है. जेंग का बयान भारत द्वारा धारा 370 को रद्द करने के बाद चीन द्वारा अपनाई गई हालिया स्थिति से अलग है. इससे पहले चीन ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने के लिए पाकिस्तान का समर्थन किया था. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने संयुक्त राष्ट्र के अपने संबोधन में कहा था, "कश्मीर मुद्दा बहुत लंबे समय से चला आ रहा विवाद है, शांत, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौते के अनुसार इसका समाधान होना चाहिए.