जापानी तूफ़ान में भारतीय नौसेना ने की मदद

 14 Oct 2019  993

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
मुसीबत के समय में भारत अपने मित्र देशों की मदद के लिए हमेशा खड़ा रहता है यही कारण है कि चक्रवाती तूफान हैगिबिस से बुरी तरह प्रभावित जापान की मदद के लिए भारतीय नौसेना ने रविवार 13 अक्टूबर को अपने दो युद्धपोत भेजे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में आए तूफान के बाद अपनी संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने ट्वीट किया था- भारत इस मुश्किल घड़ी में जापान के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. जापान में भारतीय नौसेना के कार्मिक, तुरंत सहायता करके खुशी महसूस करेंगे. इसके बाद भारतीय नौसेना ने अपने दो युद्धपोतों को जापान की ओर रवाना कर दिया. उल्लेखनीय है कि जापान में शनिवार रात को शक्तिशाली तूफान हैगिबिस की वजह से जबरदस्त बारिश हुई है, जो अपने पीछे तबाही छोड़ गई है. नदियां खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है और कई जगहों पर बाढ़ का पानी इमारत की दो-दो मंजिलों तक चढ़ गया है. इस तूफान की वजह से करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए 31 हजार सैनिकों सहित एक लाख से अधिक के बचाव दल ने रात भर काम किया. दरअसल, डर है कि भारी बारिश और बाढ़ के बाद कुछ इलाकों में भू-स्खलन हो सकता है.