चीन को विभाजित करने वालों का कचूमर निकाल देंगे : जिनपिंग

 14 Oct 2019  1002

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल यात्रा के दौरान कहा कि चीन को विभाजित करने की कोशिश करने वालों को कुचल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई इसकी कोशिश करेगा तो उसका कचूमर निकाल दिया जाएगा. यही नहीं जिनपिंग ने कहा कि देश में आजादी की वकालत करने वालों की हडि्डयां तोड़ दी जाएंगी. इसके साथ ही राष्ट्रपति जिनपिंग ने सख्त लहजे में कहा कि देश को बांटने की कोशिश करने वाले या उनके समर्थकों को नहीं छोड़ा जाएगा. दरअसल, शी जिनपिंग का यह बयान हॉन्गकॉन्ग में प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ चार महीने से जारी प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, उन्होंने संबोधन में किसी भी क्षेत्र का नाम नहीं लिया है. वहीं, नेपाल में राष्ट्रपति जिनपिंग के दौरे का तिब्बत के लोग वहां विरोध करते रहे. हालांकि, नेपाल सरकार ने इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की. हॉन्गकॉन्ग के लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सप्ताह के अंत में फिर से प्रदर्शन किया. बता दें कि रविवार को शहर के कई मोहल्लों में रैलियां निकाली गईं. कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जाम लगा दिया और ट्रेन की पटरियां तोड़ दीं. साथ ही चीनी समर्थक होने के संदेह में व्यवसायों पर भी हमला किया. चीन ने अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में अशांति फैलाने के लिए बाहरी ताकतों पर आरोप लगाया है. बता दें कि तमिलनाडु के महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक बैठक के दौरान जिनपिंग ने दोनों देशों के संबंधों के निरंतर विकास के लिए छह सूत्रीय प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत-चीन के संबंधों को विवादों के बावजूद कमजोर नहीं होने दिया जाएगा.