311 भारतीयों को अमेरिका में  घुसने से रोका गया

 18 Oct 2019  915

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अमेरिका से बड़े अच्छे संबंध होने के बावजूद मेक्सिको ने 311 भारतीयों को भारत वापस भेज दिया है, जो गैर क़ानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे. एक खबर के मुताबिक़ मेक्सिको नेशनल माइग्रेशन इंस्टिट्यूट ने कहा है कि ये लोग बिना किसी वैध दस्तावेज़ के देश में दाखिल हो रहे थे और पिछले कुछ महीनों से वहां मौजूद थे. इन भारतीयों के मेक्सिको के अलग-अलग हिस्सों से पकडे जाने की खबर है. कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चेतावनी के बाद उठाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेक्सिको गैर क़ानूनी तरीके से अमेरिका आने की कोशिश कर रहे लोगों को रोके. भारतीय और मैक्सिकन अधिकारियों ने कहा कि  उड़ान शुक्रवार सुबह नई दिल्ली आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा “हम जानते हैं कि 311 भारतीय निर्वासितों के साथ एक चार्टर्ड उड़ान ने मेक्सिको से उड़ान भरी है. विदेश मंत्रालय एजेंसियों और नई दिल्ली में मैक्सिकन दूतावास के साथ मिलकर उनकी सुरक्षित वापसी के लिए समन्वय कर रहा है. INM ने कहा कि हवाई मार्ग से इतनी बड़ी संख्या में लोगों के ट्रांस-अटलांटिक निर्वासन के इतिहास में इसकी कोई मिसाल नहीं है. भारतीय नागरिकों के पास मेक्सिको में रहने के लिए दस्तावेज नहीं थे और उनके निर्वासन की व्यवस्था भारतीय अधिकारियों द्वारा उनकी पहचान सत्यापित किए जाने के बाद की गई. मैक्सिकन बयान में कहा गया है कि निर्वासन भारतीय अधिकारियों के साथ उत्कृष्ट संचार और समन्वय में किया गया था.