ट्रंप को चाहिए एप्पल फोन में बटन

 27 Oct 2019  1050

संवाददाता/in24 न्यूज़.      
आजकल मोबाइल फ़ोन में जिस तेजी से सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में एप्पल से लोगों को कुछ ज़्यादा ही उम्मीदें हो गई हैं. ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी एप्पल को लेकर अपनी चाहत सामने राखी और एप्पल में बटन के महत्त्व को बताया है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के माध्यम से आईफोन डिजाइन को लेकर एप्पल के सीईओ टिम कुक की आलोचना की. ट्रंप ने लिखा कि आईफोन का होम बटन कैसे वर्तमान की व्यवस्था से बेहतर था. अपने ट्वीट में ट्रंप ने कहा, 'टू टिम : आईफोन का बटन स्वाइप से कई बेहतर था.' 2017 में आईफोन के नए मॉडल डिजाइन से फिजिक्ल बटन को हटा दिया गया था. इसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुक पर निशाना साधा. आईफोन एक्स से स्वाइप कंट्रोल के चलते होम बटन को हटा दिया गया था. इसी की तरह ही आईफोन एक्सएस और नई आईफोन 11 सीरीज में होम बटन शामिल नहीं किया गया है.ट्रंप का ट्वीट वायरल हुआ इसके बाद उसे लेकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सैनिकों को वापस घर लाने जैसी बात करने से कई अच्छा है उन्हें सच में वापस लाना.'एक अन्य ने लिखा, 'टू डोनाल्ड : ओबामा आप से कई बेहतर थे.'एक महिला यूजर ने लिखा, 'एलओएल! यह देखकर अच्छा लगा दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति एप्पल की क्लास ले रहा है.' मार्च में ट्रंप ने कुक को 'टिम एप्पल' कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी.