पीएम मोदी के विमान के लिए पकिस्तान ने एयरस्पेस खोलने से किया इनकार
28 Oct 2019
938
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान लगातार अपनी हरकतों की वजह से दुनिया में अपनी साख गिराता जा रहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने से इनकार कर दिया है. जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया है. बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए सऊदी अरब की यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम मोदी के विमान को पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर उड़ान भरनी है, लेकिन पाकिस्तान ने पीएम मोदी के विमान को अपने वायु क्षेत्र से गुजरने की इजाजत नहीं दी है. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने का फैसला लिया है. जिसके लिए भारत ने इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गनाइजेशन (ICAO) से पाकिस्तान की शिकायत की है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आईसीएओ की निर्देशों के मुताबिक, दूसरे देशों द्वारा ओवरफ्लाइट की मंजूरी मांगी जाती है और दी जाती है. भारत ऐसी ओवरफ्लाइट मंजूरियां लेना जारी रखेगा. सूत्रों ने बताया कि हम नागरिक उड्डयन निकाय के सामने पाकिस्तान की इस करतूत को उठाएंगे.