करतारपुर बिना पासपोर्ट जा सकेंगे श्रद्धालु
01 Nov 2019
955
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जो श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर जाकर दर्शन करना चाहते हैं उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा तोहफा दिया है. गौरतलब है कि करतारपुर साहिब जाने वाले भारतीय सिख समुदाय के लोगों के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि भारतीय श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी. केवल वैध सरकारी आईडी होने से ही वे करतारपुर साहिब आ-जा सकेंगे. इमरान खान की घोषणा के अनुसार, भारतीय श्रद्धालुओं को 10 दिन पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. उद्घाटन के दिन और गुरुजी के 550वें जन्मदिन पर श्रद्धालुओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा. अगल हफ्ते 9 नवंबर को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. भारत की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को ही करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. वे पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में एक सभा को संबोधित भी करेंगे. हालांकि, करतारपुर साहिब जाने वाले पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर पीएम नरेंद्र मोदी रवाना करेंगे या नहीं, इस पर संशय के बादल छाए हुए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहभी श्रद्धालुओं के पहले जत्थे का हिस्सा होंगे. पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्रिकेटर और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धूको भी करतारपुर कॉरिडोर आने का न्यौता मिला है. सिद्धू ने न्यौता स्वीकार भी कर लिया है. सिद्धू ने न्यौते के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा किया है.