बांग्लादेश में ट्रेन दुर्घटना में 15 की मौत, 40 घायल
12 Nov 2019
867
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सुबह बांग्लादेश के ब्राह्मणबाड़िया जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. गौरतलब है कि दो यात्री ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. रॉयटर्स ने बांग्लादेशी अधिकारियों के हवाले से लिखा कि हादसे के बाद बचाव दल के कर्मचारी मौके पर पहुुंच गए और ट्रेन में फंसे लोगों को निकाला. खबर के मुताबिक, देश के दक्षिणी शहर चटगांव जाने वाली उदयन एक्सप्रेस मंगलवार तड़के सवा दो बचे राजधानी ढाका जाने वाली टुर्ना निशिता से मोंडोभाग रेलवे स्टेशन पर टकरा गई. इस हादसे में चटगांव जाने वाली ट्रेन के तीन डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. जिलाधिकारी हयात-उद-दौला खान ने दुर्घटना के बारे में बताया कि अब तक 15 शव बरामद कर लिए गए हैं. अभी भी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों को बचाने के लिए पुलिस, सीमा रक्षक और सेना के अधिकारियों को लगाया गया है. जिलाधिकारी खान के मुताबिक, हादसे में घायल हुए 40 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.