मिस्र की तेल पाइप लाइन में आग, सात मरे और 15 घायल
14 Nov 2019
1006
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तेल पाइप लाइन में भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई तो 15 लोग घायल हो गए. गौरतलब है कि मिस्र की राजधानी काहिरा के उत्तर में स्थित बेहेरा में एक तेल पाइप लाइन में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिस्र के अधिकारियों के मुताबिक पाइप लाइन में उस वक्त आग लगी. जब कुछ चोरों ने बेहेरा के नील डेल्टा में गैसोलीन की चोरी के लिए पाइप लाइन में सुराख कर दिया. उसके बाद पाइप लाइन से तेल निकलने लगा और आग लग गई. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता अहमद मेगाहेद का कहना है कि, इते अल-बरुद जिले में आग लगने से कम से कम 16 लोग घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है. मिस्र के पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि लूटपाट के बाद एक पाइपलाइन में रिसाव हो गया, जिसमें एक नाले के नीचे और उसके आसपास के इलाके में गैसोलीन फैल गई.