प्याज महंगा हुआ तो शेख हसीना ने बंद किया खाने में प्याज
18 Nov 2019
911
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बांग्लादेश में प्याज की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी प्याज खाना बंद कर दिया है. भारत में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. फसल बर्बाद होने और कम उत्पादन की वजह से भारत ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को प्याज निर्यात करना बंद कर दिया है. भारत द्वारा निर्यात रोकने के बाद बांग्लादेश में भी प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गये हैं. बांग्लादेश में प्याज की कीमत 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. प्रधानमंत्री हसीना ने अपने भोजन की सूची से प्याज को हटा दिया है. इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने हवाई जहाज से तुरंत प्याज आयात करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी रविवार को दी.