मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह मामले में इसी महीने फैसला

 20 Nov 2019  1005

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पाप कोई कितना भी कर ले, एक न एक दिन उसका घड़ा अवश्य भरता है. पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ के पाप का घड़ा फूटने को है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को कहा कि पूर्व रिटायर्ड सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह मामले में 28 नवंबर को फैसला सुनाया जायेगा. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की पिछली सरकार ने 2013 में सेना के पूर्व प्रमुख मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कराया था. मुशर्रफ पर तीन नवम्बर, 2007 को आपातकाल लागू करने के आरोप हैं.जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण ने इस मामले में सुनवाई की. ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार मंगलवार को फैसला सुरक्षित रखने के बाद अदालत ने घोषणा की कि 28 नवम्बर को फैसला सुनाया जायेगा. अदालत ने फैसला सुरक्षित रखने के दौरान मुशर्रफ के वकील को 26 नवंबर तक अंतिम दलीलें पेश करने के भी निर्देश दिये. ऐसा कहा जाता है कि मुशर्रफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे हैं. दोषी पाये जाने पर मुशर्रफ (76) को मौत की सजा का सामना करना पड़ सकता है. खबरों के अनुसार मुशर्रफ पाकिस्तान के ऐसे पहले सेना प्रमुख हैं जिन पर राजद्रोह के आरोप लगाये गये. मुशर्रफ पर 31 मार्च, 2014 को इस मामले में आरोप तय किये गये थे.